Dehradun News: मुख्य बाजार से लेकर अंदरूनी मार्गों तक लगा जाम, लोग हुए परेशान

- एक घंटे तक फंसे रहे वाहन, कोतवाली रोड पर खोदाई से हुई परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीविकासनगर। शहर के मुख्य बाजार से लेकर अंदरूनी मार्गों तक लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। करीब एक घंटे तक वाहन फंसे रहे। सबसे बुरी स्थित अंदरूनी मार्गों पर रही। लोगों ने स्वयं वाहनों से उतरकर मार्गों पर यातायात सुचारु कराया। कोतवाली रोड पर बिना सूचना सड़क की खोदाई शुरू कर दी गई थी। इससे जाम से बचने के लिए कोतवाली रोड पर आए वाहनों को अस्पताल रोड या बाबूगढ़ चुंगी की ओर लौटना पड़ा। विकासनगर में जाम की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार दोपहर करीब एक बजे मुख्य बाजार में जाम लग गया। इससे बचने के लिए वाहन चालकों ने मंडी चौक से कोतवाली रोेड का रुख किया। कई वाहन चालक गीता भवन चौक, पहाड़ी गली और अस्पताल चौक सहित शहर के अंदरूनी मार्गों की ओर निकल गए। कुछ ही देर में बाजार के साथ 28 फिटा रोड, अस्पताल रोड और सैयद रोड भी जाम की चपेट में आ गए। मंडी चौक से कोतवाली रोड की ओर आए वाहन चालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के पास सीवर और पेयजल लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़क के चलते बीच रास्ते में फंस गए। वाहन चालक अस्पताल रोड की ओर पहुंचे तो वहां भी जाम लगा था। कई वाहन चालक दोबारा कोतवाली रोड से बाबूगढ़ चुंगी को ओर लौट गए। दोपहर करीब दो बजे यातायात सुचारु हुआ। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमकर गुप्ता, सभासद भारत कालड़ा ने बताया कि मुख्य बाजार और अंदरूनी मार्गों पर जाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। चौक और तिराहों पर पीआरडी व होमगार्ड की तैनाती के बाद भी व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित होना चाहिए। अंदरूनी मार्गों पर सवारी और मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मुख्य बाजार से लेकर अंदरूनी मार्गों तक लगा जाम, लोग हुए परेशान #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #SubahSamachar