Jamia: 17 छात्रों को निलंबित करने के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन; कक्षाओं का भी किया बहिष्कार
Jamia: जामिया मिलिया इस्लामिया के 17 छात्रों के निलंबन के खिलाफ बुधवार को जंतर-मंतर पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इन छात्रों को परिसर में हुए प्रदर्शनों में भाग लेने के कारण निलंबित किया गया था। इस विरोध में वामपंथी छात्र संगठनों जैसे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (AIDSO) समेत अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से निलंबित छात्रों की तत्काल बहाली और भविष्य में प्रदर्शनों में भाग लेने पर किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने की मांग की। हालांकि, जामिया प्रशासन की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 19:32 IST
Jamia: 17 छात्रों को निलंबित करने के विरोध में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन; कक्षाओं का भी किया बहिष्कार #Education #National #JantarMatar #Jamia #SubahSamachar