Delhi NCR News: जामिया के छात्रों ने शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण समेत चार पदक
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शूटिंग खिलाड़ियों ने 48वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा यह चैंपियनशिप आयोजित की गई थी। इसमें जामिया के बीए ऑनर्स हिंदी के छात्र अजीम ने शूटिंग में 25 मीटर में स्वर्ण पदक और 50 मीटर फ्री पिस्टल में रजत पदक जीता। इसी चैंपियनशिप में एमकॉम के छात्र सैयद मो. उमर पीरजादा ने भी स्वर्ण पदक जीता। जामिया के मास मीडिया हिंदी के तीसरे वर्ष के छात्र फैज रहमान ने 32 सेंटर फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। कुलपति प्रो. मजहर आसिफ, रजिस्ट्रार प्रो. महताब आलम और खेल-कूद एवं क्रीडा विभाग के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 12, 2025, 19:53 IST
Delhi NCR News: जामिया के छात्रों ने शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण समेत चार पदक #JamiaStudentsWonFourMedalsIncludingGoldInShootingChampionship #SubahSamachar