Noida News: जामिया के लुकमान ने ईरान में दिखाया पहलवानी का दम

नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के खेल एवं क्रीडा विभाग के पूर्व छात्र और कर्मचारी पहलवान मोहम्मद लुकमान अली ने ईरान के उरुमिह में आयोजित सातवीं एशियाई ज़ुर्कानेह स्पोर्ट्स एंड कुश्ती पहलवानी चैंपियनशिप 2025 में पांचवां स्थान पाया। प्रतियोगिता में कुल 20 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। मोहम्मद लुकमान ने जामिया से हिंदी में बीए (ऑनर्स) और समाज कार्य में एमए किया है। साथ ही राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में जामिया का प्रतिनिधित्व कर कई पदक जीते है। कर्मचारी की इस उपलब्धि पर जामिया कुलपति प्रो. मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो.मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने सराहना की। जामिया के मानद खेल निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने कहा, मोहम्मद लुकमान ने अपने दृढ़ संकल्प और ईमानदार प्रयासों से जामिया को गौरवान्वित किया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 20:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: जामिया के लुकमान ने ईरान में दिखाया पहलवानी का दम #Jamia'sLuqmanShowedHisWrestlingProwessInIran #SubahSamachar