Jamie Lever: अरे अब तक जगे हो सो जाओ… , करीना कपूर से लेकर कंगना रनौत तक; इन सेलेब्स की जेमी ने की मिमिक्री

कॉमेडियन और अभिनेत्री जेमी लीवर दिग्गज अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी होने के साथ-साथ अपनी शानदार कॉमेडी और मिमिक्री के लिए जानी जाती हैं। जेमी लीवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें करीना कपूर से लेकर फराह खान तक कई सेलेब्स की मिमिक्री करते देखा जा रहा है। ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। आइए देखें वीडियो। जेमी ने करीना कपूर के अंदाज में कहा- गुडनाइट जेमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वो कई सेलेब्स की मिमिक्री कर रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सबसे पहले कॉमेडियन ने अभिनेत्री करीना कपूर खान के अंदाज में कहा, अरे अब तक जगे हो सो जाओ गुड नाइट। इसके बाद कॉमेडियन ने सोनम कपूर की मिमिक्री करते हुए कहा, 'रिया भी सो गई हैं और पापा भी पहले ही सो चुके हैं। अब मैं भी सोने जा रही हूं, क्योंकि मुझे सुबह पेरिस निकलना है। View this post on Instagram A post shared by Jamie Lever (@its_jamielever) कंगना रनौत की मिमिक्री ने खींचा ध्यान आगे वीडियो में जेमी लीवर ने कोरियोग्राफर फराह खान की मिमिक्री की। उन्होंने कहा, जाओ सोने यार इतनी रात हो गई है। इसके अलावा कॉमेडियन ने कंगना रनौत के अंदाज में गुडनाइट बोलते हुए कहा,'मैं सभी श्रोताओं से कहना चाहूंगी कि वो सा जाएं।' इतना ही नहीं जेमी लीवर ने सारा अली खान, सुनीता आहूजा के अंदाज में भी अपने प्रशंसकों को गुडनाइट कहा। यह खबर भी पढ़ें:Box Office:200 करोड़ी बनी वॉर 2, कुली की जारी रफ्तार; जानें महावतार नरसिम्हा की 28वें दिन की कमाई नेटिजंस ने की तारीफ इस वीडियो के सामने आते ही नेटिजंस जेमी लीवर केमिमिक्री की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, सुनीता आहूजा की सबसे बेस्ट मिमिक्री रही। दूसरे यूजर ने लिखा, जेमी आपने कमाल कर दिया। एक और यूजर ने कमेंट सेक्शन लिखा कि कॉमेडियन की आवाज काफी शानदार है। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी मिमिक्री की काफी तारीफ कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 22, 2025, 08:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jamie Lever: अरे अब तक जगे हो सो जाओ… , करीना कपूर से लेकर कंगना रनौत तक; इन सेलेब्स की जेमी ने की मिमिक्री #Bollywood #Entertainment #National #JamieLever #JamieLeverMimicry #KareenaKapoor #KanganaRanaut #SaraAliKhan #FarakKhan #SonamKapoor #SubahSamachar