Jammu: ज्यूल चौक हत्याकांड के 11 आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते की थी सुमित उर्फ गटारू की हत्या

जम्मू पुलिस ने ज्यूल चौक हत्याकांड का पर्दाफाश करने का दावा किया है। बताया कि वारदात में कुल 13 लोग शामिल थे, जिनमें से 11 को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो नाबालिग हैं। दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।हत्याकांड के 15 दिन बाद एसएसपी जम्मू जोगिंद्र सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर वारदात व आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 21 जनवरी को शहर के ज्यूल चौक में स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने लाल रंग की थार में सवार सुमित जंडयाल उर्फ गटारू पर गोलियां चलाई थीं। इसमें उसकी मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसआईटी का गठन किया था। टीम ने पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के इलाकों में दबिश दी और 30 संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की गई। इसमें पता चला वारदात को अंजाम देने के पीछे का कारण रंजिश है, जो विकास सलाथिया उर्फ विक्की निवासी मंडी घरोटा गुढ़ा सलाथिया विजयपुर और सुमित जंडयाल निवासी विजयपुर के बीच थी। रंजिश कारण अक्षय कुमार की हत्या थी, जिसे विक्की सलाथिया की गैंग ने 2023 में सांबा के रामगढ़ में की थी। इसके बाद अक्षय कुमार की मौत जीएमसी कठुआ में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच क्रॉस फायरिंग में हुई। इसमें पीएसआई दीपक शर्मा शहीद हो गए, जबकि कुख्यात अपराधी वासुदेव कुमार उर्फ शुन्नू निवासी शहजादपुर, रामगढ़ मारा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 10:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu: ज्यूल चौक हत्याकांड के 11 आरोपी गिरफ्तार, रंजिश के चलते की थी सुमित उर्फ गटारू की हत्या #CityStates #Jammu #JewelChowkMurder #SumitJandyalMurder #VikkySalathia #JammuCrime #PoliceInvestigation #MurderMystery #GangRivalry #SitJammu #JammuPolice #GangsterCrime #SubahSamachar