Jammu News: वेब आधारित आपदा प्रबंधन पोर्टलों की निगरानी के लिए कमेटियां गठित
प्रशासनिक सचिव होंगे यूटी स्तरीय समन्वय समिति के चेयरमैनअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। प्रशासन ने वेब-आधारित आपदा प्रबंधन पोर्टलों के अध्ययन और मूल्यांकन की निगरानी के लिए केंद्र शासित प्रदेश-स्तरीय समन्वय समिति और जिला-स्तरीय समन्वय समितियों के गठन को मंजूरी दी है। इनमें निर्णय समर्थन प्रणाली, आपदा जोखिम डेटाबेस और एकीकृत परिचालन पूर्वानुमान प्रणाली शामिल है। यूटी स्तरीय समन्वय समिति में प्रशासनिक सचिव को चेयरमैन, निदेशक फायर एंड इमरजेंसी, पर्यावरण एवं रिमोट सेंसिंग विभाग के निदेशक और नगर निगम के आयुक्त सदस्य सविच होंगे। इसी तरह जिला स्तरीय समन्वय समिति में उपायुक्त चेयरमैन होंगे। डीडीएमए के सीईओ अतिरिक्त उपायुक्त, फायर एंड इमरजेंसी विभाग के सहायक निदेशक, फ्लड कंट्रोल विभाग के अधीक्षण अभियंता सदस्य सचिव होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:31 IST
Jammu News: वेब आधारित आपदा प्रबंधन पोर्टलों की निगरानी के लिए कमेटियां गठित #Jammu #Administration #CommitteesFormed #SubahSamachar