Jammu News: आधार शिविर यात्री निवास में मरम्मत और रंगरोगन का काम शुरू
श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर, बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं के स्वागत में जुटा पर्यटन विभागसंवाद न्यूज एजेंसी जम्मू। शहर के भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में अमरनाथ यात्रा को लेकर शुरू कर दी गई हैं। यह यात्रा तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगी। ऐसे में देश-विदेश से आने वाले बाबा बर्फानी के श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जम्मू पर्यटन विभाग प्रयासरत है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमरनाथ यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना पर्यटन विभाग की ओर से जताई जा रही है। इसे लेकर जम्मू शहर के भगवती नगर स्थित आधार शिविर यात्री निवास में पर्यटन विभाग की ओर से तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। यात्री निवास के मुख्य प्रवेश द्वार के कायाकल्प सहित भवन को सजाने-संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार यात्री के ठहराने की क्षमता को भी बढ़ाया गया है। वहीं बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए, यात्री हॉल व कमरों को वातानुकूलित किया गया। पर्यटन विभाग यात्री निवास प्रांगण में कैंटीन खोलने की टेंडरिंग प्रक्रिया को जल्द ही जारी कर दुकानें अलाट की जाएंगी। इस पर भी काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं, निर्माण व रंगरोगन का काम जून अंत तक पूरा करने लक्ष्य रखा है। ---यात्रा के दौरान प्रतिदिन होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटन विभाग की ओर से यात्री निवास में अमरनाथ यात्रा के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में यात्रियों को डोगरा संस्कृति व अमरनाथ यात्रा से संबंधित प्रस्तुतियां दी जाएंगी। ----लंगर का किया जाएगा आयोजनमिली जानकारी के अनुसार आधार शिविर में ठहरने वाले यात्रियों के लिए विशेष करके दो लंगर लगाए जाएंगे। इसमे पहला जम्मू व दूसरा दिल्ली की टीम द्वारा लगाया जाएगा। ---आरएफआईडी कार्ड के लिए भी लगेगा कैंपयात्रा के दौरान रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड (आरएफआईडीसी) की श्रद्धालुओं के बनेंगे। इसके लिए यात्री निवास में कैंप लगाया जाएगा। इससे शिव भक्तों इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। --- वैकल्पिक रूप से यहां भी होगा यात्रियों का ठहरावयात्रा के दौरान खराब मौसम होने से मार्ग बंद हो जाता है ऐसे में यात्रियों का दबाव जम्मू में बढ़ने लगाता है इसको मद्देनजर रखते हुए पर्यटन विभाग की ओर से यात्री निवास के अलावा शहर के आशाराम बापू आश्रम, चाणक्य चौक स्थित ब्राह्मण सभा व विवेकानंद चौक स्थित अग्रवाल सभा सहित विभिन्न गुरुद्वारों व मंदिरों में वैकल्पिक तौर पर ठहराव के उचित प्रबंध किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 23, 2025, 03:18 IST
Jammu News: आधार शिविर यात्री निवास में मरम्मत और रंगरोगन का काम शुरू #Jammu #AmarnathYatra #SubahSamachar