जम्मू-कश्मीर: राजारी के बुद्धल में पुल के नीचे टाइमर लगी आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नाकाम की बड़ी साजिश

राजोरी जिले के बुद्धल थाना क्षेत्र के डनडोत गांव में स्थानीय लोगों की सतर्कता से आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया। आतंकियों ने एक पुलके नीचे टाइमर के साथ आईईडी लगाई थी, जिसे समय रहते लोगों ने देखकर सुरक्षा बलों को सूचित किया। पुलिस के अनुसार बुद्धल सुंगढ़ी सड़क मार्ग स्थित बुद्धल से करीब 8 किलोमीटर दूर डंडोत गांव में एक पुलके नीचे आईईडी लगी देखी गई। सूचना मिलते ही बुद्धल पुलिस और समोट से सेना ने मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते की मदद से आईईडी को कब्जे में लिया और दूर के स्थान में जाकर उसे निष्क्रिय कर दिया। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईईडी के साथ टाइमर भी फिट किया गया था, जिससे यह लगता है कि आतंकवादियों ने उससे तब विस्फोट करना था, जब वहां से कोई यात्री वाहन गुजर रहा हो, या आसपास कुछ लोगों की भीड़ हो। समय रहते आईईडी का पता लगाकर उसे निष्क्रिय कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि यदि वो कहीं भी संदिग्ध वस्तु देखें तो तत्काल पुलिस या सेना को सूचित करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 22:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू-कश्मीर: राजारी के बुद्धल में पुल के नीचे टाइमर लगी आईईडी बरामद, सुरक्षाबलों ने नाकाम की बड़ी साजिश #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar