J K: गृहमंत्री के दौरे से पहले कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के दो गुट आमने सामने, समझाने पहुंचा प्रशासन

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राजौरी दौरे से ठीक एक दिन पहले पीएम पैकेज कर्मचारियों के दो गुट आमने सामने आ गए हैं। एक गुट ने गुरुवार को एलजी मनोज सिन्हा से मुलाकात की, तो दूसरे गुट ने कहा कि वे छह हजार कर्मचारियों के प्रतिनिधि नहीं हैं। गृहमंत्री से कर्मचारियों की वास्तविक स्थिति को छुपाने के लिए एजली प्रशासन ने ऐसे लोगों से बातचीत की है, जिन्होंने न कभी हमारे प्रदर्शन में भाग लिया है और न ही वह हमारे प्रतिनिधि है। ऑल माइग्रेंट डिसप्लेस्ड इंप्लाइज एसोसिएशन कश्मीर के कर्मचारियों ने अभी भी प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार फूट डालो राज करो की नीति के तहत काम कर रही है। इसी बीच पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पहुंचे हैं। दोनों पक्षों में बातचीत जारी है। वहीं, ऑल माइग्रेंट डिसप्लेस्ड इंप्लाइज एसोसिएशन कश्मीर के अध्यक्ष सतीश रैना ने कहा कि उपराज्यपाल से मिलने का कई बार समय मांगा, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया। इसके कुछ दिन बाद एलजी कार्यालय ने संपर्क किया और जल्द बुलाए जाने की बात कही, लेकिन आज तक नहीं बुलाया गया। गुरुवार को सुबह उन्हें पता चला की किसी अन्य संगठन को एलजी ने मुलाकात के लिए बुलाया। कर्मचारियों की जायज मांगे गृहमंत्री तक नहीं पहुंचे इसके लिए सरकारी उस संगठन को कर्मचारियों का प्रतिधि माना है जो न तो 248 दिनों के इस संघर्ष में उनके साथ रहे हैं और न ही कर्मचारियों की हितों की बात करते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: गृहमंत्री के दौरे से पहले कश्मीरी पंडित कर्मचारियों के दो गुट आमने सामने, समझाने पहुंचा प्रशासन #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar