Jammu News: पर्यटन और उद्यमिता को दिया जाए बढ़ावा, विशेष पैकेज जारी करे सरकार
आशाओं का बजट शहर के युवाओं ने बताई बजट से अपनी अपेक्षाएं अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला सात मार्च को इस कार्यकाल का पहला बजट पेश करेंगे। ऐसे में शहर के युवाओं सरकार से उम्मीद है कि बजट में उनका ख्याल रखा जाएगा। सरकार उन जुड़े हर मुद्दे और समस्या का हल बजट में करेगी। जम्मू संभाग में पर्यटन और खासकर के धार्मिक पर्यटन यहां के युवाओं के लिए रोजगार और कमाई का सबसे बड़ा जरिया है। कश्मीर तक रेल सेवा शुरू होने की वजह से जम्मू के युवाओं को डर भी सता रहा है कि अब यहां पर्यटकों की आवाजाही कम हो जाएगी। इसलिए युवाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में पर्यटन के लिए विशेष पैकेज जारी करे, जिससे क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर पैदा हों। साथ ही युवा चाहते हैं कि सरकार उद्यमिता और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियों की घोषणा बजट में करे। बजट में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए फंड जारी किया जाना चाहिए, जिससे यहां के विद्यार्थियों को अच्छी पढाई के लिए बाहर न जाना पड़े। युवा कमाने के साथ ही बचत शुरू कर सकें, इसके लिए खास नीति लानी चाहिए। -राहुल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, बार एसोसिएशन सबसे लिए सरकारी नौकरी संभव नहीं हैं। इसलिए सरकार को ऐसी नीतियां लानी चाहिए, जिनसे बाहर की कंपनियां जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए आकर्षित हों। साथ ही युवाओं को कारोबार शुरू करने के लिए आसानी के लोन मिलना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का जल्द से जल्द डिजिटलीकरण होना चाहिए। -शिवम शर्मा, अध्यक्ष, एबीवीपी जम्मू विवि पिछली सरकारों की नीति थी कि हर सरकारी विभाग को अपनी खरीद का 20 फीसदी हिस्सा स्थानीय व्यापारियों से ही खरीदना होता था, इस बजट में भी इस तरह की नीति लानी चाहिए। साथ ही स्थानीय और बाहरी व्यापारियों को व्यावसायिक इकाई स्थापित करने के लिए जो जमीनें आवंटित की गई हैं, वहां बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं स्थापित करवाई जानी चाहिए। मानुव चोपड़ा, व्यवसायी, जम्मूसरकार को शोध के के क्षेत्र में अपना बजट बढ़ाना होगा, जिससे यहां के युवा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतर सकें। इसके साथ ही पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को निश्चित समय अवधि के लिए भत्ता देने की नीति भी लानी चाहिए। राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सहायकों को मिलने वाला वेतन यूजीसी के मानकों के अनुसार होना चाहिए। -अमित शर्मा, शोधार्थी, जम्मू विवि
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:17 IST
Jammu News: पर्यटन और उद्यमिता को दिया जाए बढ़ावा, विशेष पैकेज जारी करे सरकार #Jammu #Budget #Youth #SubahSamachar