Jammu News: शहर में तीन जगह लगी आग, लाखों का सामान राख
अमर उजाला ब्यूरोजम्मू। पारा चढ़ते ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं हैं। रविवार शहर में तीन स्थानों पर आग लगने से लाखों रुपये का सामान राख हो गया। तीनों जगह दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, रेशमघर में एक घर में आग लग गई। किचन में गैस रिसाव से लगी आग पास के कमरे में भी पहुंच गई, जिससे काफी सामान जल गया। इसमें कपड़े, फर्नीचर, मोबाइल फोन और लैपटाप आदि शामिल हैं। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। साथ ही आग को अन्य कमरों तक फैलने से रोका गया। इसके अलावा न्यू प्लाट क्षेत्र में मोटर गैराज के कार्यालय की दूसरी मंजिल पर रखे पुराने सामान में आग लग गई। शहर के बाहरी क्षेत्र सिद्धड़ा में गोल्फ कोर्स के पास सूखी झाड़ियों में भी रविवार दोपहर आग लग गई। दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:38 IST
Jammu News: शहर में तीन जगह लगी आग, लाखों का सामान राख #Jammu #City #Fire #SubahSamachar