जम्मू: जिगर के टुकड़े को अस्पताल में छोड़ अभिभावक लापता, पता भी गलत दर्ज कराया
जम्मू शहर के सबसे बड़े जच्चा बच्चा अस्पताल श्री महाराजा गुलाब सिंह अस्पताल (एसएमजीएस) में एक मां जन्म के बाद अपने जिगर के टुकड़े (बच्चे) को अस्पताल में छोड़ चली गई है। 31 दिसंबर को पेश आए इस मामले में दो दिन अस्पताल प्रबंधन बच्चे को निको वार्ड में शिफ्ट कर बच्चे के अभिभावक के आने का इंतजार करता रहा। लेकिन अभिभावक के नहीं लौटने पर दो जनवरी को एसएमजीएस अस्पताल के पुलिस चौकी में अस्पताल ने मामले की जानकारी दी। इसके बाद एफआईआर दर्ज कर नवजात बच्चे के माता पिता की तलाश शुरू कर दी है। एसएमजीएस अस्पताल स्थित पुलिस चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर फरमान के अनुसार अस्पताल प्रबंधन की तरफ से उन्हें दो जनवरी को मामले की जानकारी दी गई। अस्पताल के रिकार्ड में नवजात बच्चे के मां का नाम ताहिरा निवासी डंसाल जिला जम्मू दिया गया है। पुलिस ने वहां जाकर पाया कि पता गलत है। मामले में एफआईआर दर्ज कर अभिभावकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि बच्चे के माता-पिता की पहचान की जा सके। वहीं अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दारा सिंह का कहना है कि नवजात बच्चे का स्वस्थ सामान्य हैं और उसकी देखभाल अस्पताल के निको वार्ड में की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 10:38 IST
जम्मू: जिगर के टुकड़े को अस्पताल में छोड़ अभिभावक लापता, पता भी गलत दर्ज कराया #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #SubahSamachar