Jammu News: गांधीनगर में डीआईजी आवास के पास से बाइक चोरी
अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। शहर में चोर इतने बेखौफ हो गए हैं। मंगलवार को गांधीनगर में जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज के डीआईजी के घर के पास से बाइक चोरी कर ले गए। पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बाइक के मालिक संदीप भल्ला ने बताया कि बाइक (जेके02बीके1691) मंगलवार रात दस बजे घर के सामने खड़ी की थी। सुबह जब देखा तो वहां नहीं थी। गांधीनगर में लगातार चोरियां हो रही हैं। इसके बावजूद पुलिस वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पाई है। बाइक में ही सभी दस्तावेज थे। गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। हमारी गली में सीसीटीवी कैमरा नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस को सख्ती करनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 02:21 IST
Jammu News: गांधीनगर में डीआईजी आवास के पास से बाइक चोरी #Jammu #Crime #Thief #Bike #SubahSamachar