Jammu News: हर्षोल्लास से मनाई गई जम्वाल बिरादरी का वार्षिक मेल
संवाद न्यूज एजेंसीजम्मू। शहर के तोप शेरखानियां स्थित बाबा भड़का देव स्थान पर रविवार को जम्वाल बिरादरी का वार्षिक मेल हर्षोल्लास से मनाई गई। धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बिरादरी के लोगों ने हिस्सा लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान लंगर का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा के स्थान पर सुबह नौ बजे हवन-पूजन के साथ हुई। इसके बाद महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। इस बीच दोपहर एक बजे बाबा को भोग लगाकर श्रद्धालुओं के लिए लंगर खोल दिया गया। बिरादरी के अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि काफी संख्या में बिरादरी के कई लोग दूर दराज क्षेत्रों में भी बसे हुए हैं। उन लोगों ने भी ऐसे शुभ अवसर पर इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बने। डुग्गर प्रदेश की यही खूबसूरती है कि आज भी हम अपने बुजुर्गों के रास्ते पर चलते हुए अपनी मान्यताओं और परंपराओं को संजोये हुए है। इस मौके पर सुखजीत सिंह, कुलदीप सिंह, सुरजीत सिंह, अशोक सिंह व वीरेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:44 IST
Jammu News: हर्षोल्लास से मनाई गई जम्वाल बिरादरी का वार्षिक मेल #Jammu #Culture #Mail #SubahSamachar