Jammu News: रामनवमी पर राममय हुआ जम्मू, मंदिरों के शहर में सुबह से शाम तक गूंजते रहे जयकारे

श्रीरघुनाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह-शाम हुई आरती, श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वादअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। रघुकुल तिलक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी पर शहर भर के मंदिरों में विशेष आरती, मंगलगीत गाए गए। भये प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी आदि चौपाइयों से मंदिर गूंजते रहे। सुबह से लेकर शाम तक यह क्रम चलता रहा। शहर की पुरानी मंडी स्थित श्रीराम मंदिर में हवन पूजन कर प्रसाद वितरित किया गया। इसी तरह श्रीराम मंदिर रेलवे स्टेशन और श्रीरघुनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर प्रभु से श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लेकर सुख-समृद्धि की कामना की। पांच हजार वर्षोंं का इतिहास समेटे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। समाज में मर्यादा की एक लकीर खीचने वाले रघुकुल वंश के सिरमौर प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर जम्मू शहर में सभी मंदिरों में मंगलआरती व रामायण का पाठ किया गया। चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने पुरानी मंडी स्थित श्रीराम मंदिर में आयोजित प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। श्रीरघुनाथ मंदिर और श्रीराम मंदिर रेलवे स्टेशन में भी सुबह व शाम को मंगल आरती कर भगवान का तिलक किया गया। घरों, कार्यालयों में भी लोगों ने प्रभु श्रीराम जन्मोत्सव को पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: रामनवमी पर राममय हुआ जम्मू, मंदिरों के शहर में सुबह से शाम तक गूंजते रहे जयकारे #Jammu #Culture #Ramnavni #SubahSamachar