Jammu News: महाशिवरात्रि पर कश्मीरी पंडित परिवारों से मिले डॉ. फारूक
जम्मू। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने महाशिवरात्रि पर कश्मीरी पंडित परिवारों से मुलाकात की। उन्हें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि हमारी साझा विरासत का उत्सव है। कश्मीरी पंडित हमेशा से हमारी समग्र संस्कृति का अभिन्न अंग रहे हैं। उनकी विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। डॉ. अब्दुल्ला ने परंपरा में हेराथ पोश्ते के महत्व पर बात की। इसके बाद शिव मंदिर भगवती नगर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए व लंगर का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं में प्रसाद भी वितरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा, धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव एकता, भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने हमेशा धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को कायम रखा है। इससे पहले दिन में डॉ. अब्दुल्ला ने जम्मू प्रांत के कई प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। इन प्रतिनिधिमंडलों ने जन शिकायतों से अवगत कराया। उनके साथ नेकां प्रांतीय अध्यक्ष रत्न लाल गुप्ता व विधायक मौजूद थे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 27, 2025, 02:27 IST
Jammu News: महाशिवरात्रि पर कश्मीरी पंडित परिवारों से मिले डॉ. फारूक #Jammu #Culture #Shivratri #Wishws #DR.FARQ #SubahSamachar