Jammu Doda Cloudburst Video: बादल फटने से भारी तबाही, भयानक तस्वीरें | Jammu Kashmir | Heavy Rain

जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से एक बार फिर तबाही मच गई है। 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। डोडा जिले में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिसके कारण कई संपर्क सड़कों के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के कई हिस्से बंद हो गए हैं। डोडा में तबाही का मंजर देखा जा सकता है, क्षति की डरावनी तस्वीरें सामने आ रही है जानकारी के लिए बता दें कि ये बादल डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में फटा है। जहां अचानक से तबाही मच गई है। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं। डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। बादल फटने से एनएच-244 भी बह गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 17:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Doda Cloudburst Video: बादल फटने से भारी तबाही, भयानक तस्वीरें | Jammu Kashmir | Heavy Rain #IndiaNews #National #CloudburstInJammu #CloudburstInDoda #DodaNews #JammuKashmirNews #OmarAbdullah #DodaCloudburst #OmarAbdullahNews #JammuKashmirCmOmarAbdullah #SubahSamachar