Jammu News: नहर में गिरी कार, लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला
संवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। पुरखु स्थित रणबीर नहर में कार (जेके02सीएच1960) गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। निकाल लिया। यह हादसा रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। सूचना के बाद दोमाना पुलिस और एसडीपीओ मुदस्सिर हुसैन मौके पर पहुंचे। चालक ने पुलिस को बताया कि वह पुरखु से शहर की ओर जा रहे थे। अचानक एक तेज रफ्तार वाहन गुजरने से कार अनियंत्रित हो गई। इस कारण वह नहर में जा गिरी। शाम को क्रेन से कार को नहर से बाहर निकाला गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:40 IST
Jammu News: नहर में गिरी कार, लोगों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाला #Jammu #Domana #Accident #SubahSamachar