Jammu News: सुंबा क्रिकेट क्लब बना फ्लायं मंडाल क्रिकेट प्रीमियम लीग चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। मढ़ विधानसभा क्षेत्र के फ्लायं मंडाल ब्लॉक के भूरे चक मिनी स्टेडियम में क्रिकेट प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले में सुंबा क्रिकेट क्लब ने पनौत्रे चक क्रिकेट क्लब को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। सुंबा क्रिकेट क्लब टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुंबा क्रिकेट क्लब की टीम ने 12 ओवर में 92 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पनौत्रे चक क्रिकेट क्लब की टीम 62 रन पर ही आलआउट हो गई और मुकाबला 30 रन से हार गई। विजेता टीम को मुख्य अतिथि विधायक मढ़ सुरिंदर कुमार ने 15 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी व उपविजेता टीम पनौत्रे चक क्रिकेट क्लब को 71 सौ रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सुंबा टीम के खिलाड़ी टिंकू को मैन ऑफ द मैच और और शुभम को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। विधायक सुरेंद्र कुमार ने आयोजक विनोद चौधरी और अनिकेत चौधरी के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमरजीत कौर, निहाल सिंह, भूषण चौधरी, सुरजीत सरमाल आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
Jammu News: सुंबा क्रिकेट क्लब बना फ्लायं मंडाल क्रिकेट प्रीमियम लीग चैंपियन #Jammu #Domana #Cricket #SubahSamachar