कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच : डॉ. ढिल्लो
दोमाना। समय पर रोग की पहचान होने से इससे पूर्णत: निजात मिल सकती है। अधिकांश मामले कैंसर के एडवांस स्टेज में सामने आता हैं, जब उपचार मुश्किल हो चुका होता है। इसलिए इससे जुड़े लक्षणों के प्रति सचेत व सतर्क होना जरूरी है। लक्षण दिखने पर तुरंत जांच व उपचार करवाना चाहिए।यह अपील डॉ. धर्मेंद्र ढिल्लो ने नागबानी स्थित भीम राव आंबेडकर हाल में शुक्रवार को वर्ल्ड कैंसर केयर ऑर्गेनाइजेशन और भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से कैंसर रोग परामर्श शिविर लोगों से की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोमनाथ बनाल ने बताया कि शिविर में लोगों को जागरूक किया गया। शिविर में 25 डॉक्टरों और उनकी टीम ने 15 सौ से अधिक लोगों की जांच की। इसमें मैमोग्राफी के अलावा कैंसर संबंधित अन्य टेस्ट निशुल्क किए गए है। इस मौके पर भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष रजत रामित, बीडी थापा, पूर्ण चंद, राम प्रकाश, सतपाल, रणजीत कुमार, सिकंदर लाल, केके गोरका, अजीत जौहर, सरसा राम, रतन लाल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:09 IST
कैंसर के लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच : डॉ. ढिल्लो #Jammu #Domana #MedicalCamp #SubahSamachar