Jammu News: बराबरी पर छूटा अंब गैंक दंगल

दूसरी माली का भी नहीं निकल नतीजासंवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। अंब गैंक दंगल कमेटी की ओर से रविवार को अध्यक्ष बच्चन सिंह और अशोक सिंह के नेतृत्व में विशाल दंगल हुआ। इसमें बड़ी माली का मुकाबला कोट भलवाल के कंगड़ मोड़ निवासी कुलवीर सिंह और घरोटा के नारगाड़ा निवासी मुनीर खान पहलवान के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा है। बड़ी माली 31 हजार और दूसरी माली 21 हजार रुपये की थी। दंगल में प्रदेश भर के नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। दूसरी माली का मुकाबला रति छापड़ी बरन के बलवान पहलवान और शहजादपुर के पंकज पहलवान के बीच हुआ। वह भी बराबरी पर छूटा है। दंगल में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबा चंचल सिंह मुख्यातिथि व एसएचओ घरोटा सुनील शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। पहलवान एवं बीएसएफ कर्मी पंकज ने बताया कि उनका बचपन से ही पहलवानी करने का शौक था और वह बचपन से ही पहलवानी कर रहे हैं। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेलो में भाग लेना चाहिए। इस मौके पर एसआई अनवर खान, जीत पंडित, राजेश, संदीप सिंह, संजय शर्मा, अमन बनोत्रा, दीपा, राकेश अबरोल, शानू, पाणी, सुभाष, शाम सिंह आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: बराबरी पर छूटा अंब गैंक दंगल #Jammu #Domana #Sports #Dangal #SubahSamachar