Jammu News: डीलरों को हर माह मिले वेतन
अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। फेयर प्राइज शाप डीलर एसोसिएशन की ओर से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय परिसर में प्रदर्शन कर हर माह डीलरों को वेतन देने की मांग उठाई।अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि राशन डीलरों को सुविधाएं विभाग की ओर से नहीं मिल रही है। इससे डिपो को चलाना मुश्किल हो रहा है। केंद्रीय शेयर जारी हुआ लेकिन, बजट को दूसरे कार्यों में खर्च कर दिया गया है। राशन डीलरों को इसका लाभ नहीं मिला है। राशन डिपो में खर्च की जाए। उन्होंने कहा कि डीलरों को होने वाले नुकसान की भरपाई विभाग करे। डिपो तक राशन पहुंचने और रखने में नुकसान होता है। इसकी भरपाई डीलर को करनी पड़ती है। इसकी विभाग जिम्मेदारी ले। डीलरों को कम से कम 50 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाए। विभाग में कर्मचारियों को वेतन दिया जा रहा है मगर डीलरों को कमीशन जारी होता है। इससे परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 05, 2025, 02:12 IST
Jammu News: डीलरों को हर माह मिले वेतन #Jammu #FairPriseDealers #Protest #SubahSamachar