समय पर पहचान से हृदय रोगों का उपचार संभव : डॉ. सुशील

दाती देवस्थान काका दबुज ब्लाक विजयपुर में लगाया गया चिकित्सा शिविर200 लोगों के हृदय की जांच के साथ ही किया गया जागरूकअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, उच्च कोलेस्ट्रॉल और धूम्रपान जैसे कारक हृदय रोगों से जुड़े रहे हैं। लेकिन, समय पर हृदय रोग की पहचान करके पीड़ित को बेहतर इलाज दिया जा सकता है। यह जानकारी कार्डियोलाजी विभाग के एचओडी डाॅ. सुशील शर्मा ने रविवार को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) जम्मू के कार्डियोलाजी विभाग और अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से रविवार को दाती देवस्थान काका दबुज ब्लाक विजयपुर में चिकित्सा शिविर में दी। उन्होंने बताया कि जीवनशैली में बदलाव और हृदय रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाकर हृदय रोगों का उपचार संभव है। इस दौरान 200 लोगों के हृदय जांच के साथ उन्हें बीमारियों के बचाव के बारे में जागरूक किया गया। शिविर में लोगों को मधुमेह, ईसीजी और रक्तचाप आदि की जांच के साथ ही निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। क्षेत्र के पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र ने कहा कि ऐसे चिकित्सा शिविरों से सैकड़ों रोगियों को चिकित्सा लाभ मिलता है। हमारे लिए यह बड़े सपने की तरह है, क्योंकि पहले हमें हृदय रोगों की जांच के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जम्मू जाना पड़ता था, लेकिन आज हमें गांव में ही सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा मिल रही है। शिविर को सफल बनाने में देवस्थान की प्रबंधन समिति से यशपाल शर्मा, सतपाल शर्मा सुभाष शर्मा, महंत स्वर्ण संजय, पुरुषोत्तम शर्मा, छज्जू राम शर्मा, तिलक शर्मा, रशपाल शर्मा आदि शामिल रहे। इस मौके पर डॉ. वेंकटेश येल्लुपु और डॉ. आदित्य शर्मा सहित पैरामेडिक्स, स्वयंसेवकों में राघव राजपूत, राजकुमार, माखन शर्मा, राजिंदर सिंह, मुकेश शर्मा, रोहित नैयर, राहुल वैद और विकास कुमार ने सेवाएं दीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 02:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




समय पर पहचान से हृदय रोगों का उपचार संभव : डॉ. सुशील #Jammu #HealthCamp #AmarUjalaFoundation #SubahSamachar