Jammu News: विद्यार्थियों ने जानीं पोस्ट-प्रोडक्शन तकनीकें

जम्मू। जम्मू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और मीडिया अध्ययन विभाग में आयोजित पोस्ट-प्रोडक्शन तकनीकों पर कार्यशाला जारी है। मंगलवार को दूसरे दिन संपादन तकनीकों पर व्याख्यान दिए गए। इस दौरान प्रसिद्ध फिल्म निर्माता और छायाकार ब्रजेश मिश्रा और अतुल विनोद दुग्गल ने विद्यार्थियों को संपादन तकनीकों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी। अतुल विनोद दुग्गल ने विद्यार्थियों को संपादन सॉफ्टवेयर, रंग ग्रेडिंग और ध्वनि डिजाइन के तकनीकी पहलुओं से परिचित कराते हुए वीडियो संपादन में गति के महत्व के बारे में बताया। इस दौरान प्रोफेसर दुष्यंत कुमार राय, डॉ. प्रदीप सिंह बाली, डॉ. रामियान भारद्वाज और कुमेरजीत चजगोत्रा मौजूद रहे। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: विद्यार्थियों ने जानीं पोस्ट-प्रोडक्शन तकनीकें #Jammu #JammuUniversity #Workshop #SubahSamachar