जम्मू कश्मीर: बर्फबारी में फंसे 52 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बडगाम पुलिस ने पर्यटन स्थल दूधपथरी में फंसे करीब 52 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला। एक अधिकारी ने बताया कि परिहास दूधपथरी में अचानक से बर्फबारी के बाद पर्यटक ऊपर फंस गए थे। जैसे ही उसकी खबर उन्हें मिली तो उन्होंने अपनी टीम को वहां भेजा, जो पर्यटकों को सुरक्षित नीचे लेकर आई। कश्मीर घाटी में दोपहर बाद से शुरू हुई बर्फबारी के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली। हर जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया और कंट्रोल रूम स्थापित कर इमरजेंसी फ़ोन नंबर जारी कर दिए गए। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये नंबर जारी कर लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत आती है तो वो उन्हें संपर्क कर सकते हैं। इस बीच बारामुला पुलिस ने टूरिस्ट वाहनों और टैक्सी चालकों से गुलमर्ग रोड पर फिसलन के चलते आहिस्ता चलने की अपील की है । आग्रह किया है कि बिना चेन वाले वाहन बर्फबारी के दौरान गुलमर्ग की ओर न जाएं। श्रीनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन ने भी जिले के वार्ड अफसरों के मोबाइल नंबर जारी किये हैं और लोगों से अपील की है कि अगर बर्फबारी के चलते किसी को भी किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वो संपर्क कर सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 23:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू कश्मीर: बर्फबारी में फंसे 52 पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar