Jammu Kashmir Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में हो रही थी आतंकियों से दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पूछताछ।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर बड़े ब्लास्ट की खबर है. विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 29 लोग घायल हैं. इमारत को भी भारी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि थाना परिसर में जब्त किया गया अमोनियम नाइट्रेट रखा था, जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम कर रही थी. आशंका है कि इसी अमोनियम नाइट्रेट में बड़ा विस्फोट हुआ है.दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में जम्मू कश्मीर का कनेक्शन सामने आने के बाद जिन संदिग्ध आतंकियों को वहां से पकड़ा गया था, उनसे नौगाम थाना परिसर में ही पूछताछ की जा रही थी. इस दौरान शुक्रवार (14 नवंबर) की देर रात ब्लास्ट में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिली थी. आशंका जताई गई कि परिसर में जांच के लिए लाए गए अमोनियम नाइट्रेट में ही यह ब्लास्ट हुआ है. आतंकवादी हमला नहीं : डीजीपी शुरुआती जानकारी जब मिली तो पता लगा कि शुक्रवार, 14 नवंबर की देर रात नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर या उसके आस-पास एक विस्फोट हुआ है. इस थाना परिसर में पहले से ही ध्वस्त किए गए आतंकी मॉड्यूल की जांच की जा रही है. कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया जाया गया है. तस्वीरों में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. हालांकि, समय के साथ स्थिति की गंभीरता का पता लगा और 9 लोगों की मौत की खबर मिली.शुक्रवार को श्रीनगर के नौगाम इलाके के पास एक भीषण विस्फोट सीसीटीवी में कैद हो गया. पुलिस की टीमें ज़ब्त किए गए अमोनियम नाइट्रेट आदि का नमूना ले रही थीं. इसी दौरान नौगाम पुलिस स्टेशन के अंदर अमोनियम नाइट्रेट में विस्फोट हो गया. कथित तौर पर हताहतों की आशंका है.दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के बाद यह एक और बड़ा ब्लास्ट हुआ है, जिसमें 9 लोगों की जान चली गई है. जैश-ए-मोहम्मद के 'सफेदपोश' टेरर मॉड्यूल की जांच का केंद्र यही नौगाम थाना परिसर है. यह पुलिस स्टेशन एयरपोर्ट एरिया के भी काफी नजदीक है. यह विस्फोटक सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल से बरामद किया गया हो सकता है। सूत्रों का कहना है कि नौगाम पुलिस स्टेशन ने उस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया है जो दिल्ली में लाल किले पर हुए हमले के लिए भी जिम्मेदार था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदाबाद में जब्त किए गए 2900 किलो विस्फोटक में 358 किलोग्राम आरडीएक्स था और एफएसएल टीम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और एक दर्जी उसकी सैंपलिंग कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि 360 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा फरीदाबाद से डॉ. मुजम्मिल गनई के किराए के आवास से जब्त करने के बाद नाैगाम पुलिस स्टेशन में लाई गई थी। मुजम्मिल इस आतंकी मॉड्यूल मामले में अब तक गिरफ्तार किए गए आठ लोगों में से एक है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या पूरे 360 किलोग्राम विस्फोटक उस पुलिस स्टेशन में संग्रहीत किए गए थे या नहीं। बता दें कि इसी पुलिस स्टेशन में 19 अक्तूबर को सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का मामला दर्ज किया गया था।श्रीनगर थाना परिसर में बीती रात हुआ विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि उसकी गूंज पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। बताया जाता है कि धमाका इतनी तेज था कि आवाज पांच किलोमीटर दूर छानपोरा, सनतनगर, रावलपोरा और पंथा चौक क्षेत्र में भी सुनाई दी। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाने में शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे भारी विस्फोट हुआ।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 07:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir Blast: नौगाम पुलिस स्टेशन में हो रही थी आतंकियों से दिल्ली ब्लास्ट को लेकर पूछताछ। #IndiaNews #National #NowgamBlast #NowgamPoliceStation #KashmirExplosion #PoliceOfficersInjured #IndiaBreakingNews #Ju0026kBlast #NowgamNews #KashmirSecurity #TerrorAttackNews #PoliceStationExplosion #SubahSamachar