Jammu Kashmir Election: रियासी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, 25 सितंबर को होगी वोटिंग
रियासी से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए हैं, तैयार हैं 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के लिए। स्थानीय निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी दल अपने निर्धारित समय पर केंद्रों की ओर बढ़ चुके हैं, जहां वे मतदाताओं के लिए मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित करेंगे। जिले में मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सभी आवश्यक उपकरण और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्थानीय नागरिकों ने इस चुनाव को लेकर उत्साह व्यक्त किया है और मतदान केंद्रों पर पहुंचने की योजना बनाई है। यह चुनाव रियासी के विकास और भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। मतदाता अपनी आवाज उठाने के लिए तैयार हैं, और उम्मीद है कि यह चुनाव क्षेत्र में बदलाव और प्रगति का नया अध्याय लिखेगा। #WATCH रियासी, जम्मू-कश्मीर: रियासी से मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए। रियासी जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे चरण में 25 सितंबर को होंगे। pic.twitter.com/loxV2LECFv — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 24, 2024
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:25 IST
Jammu Kashmir Election: रियासी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दल रवाना, 25 सितंबर को होगी वोटिंग #CityStates #Jammu #JammuKashmirAssemblyElections #JammuKashmirElectionSecurity #JammuKashmirPollingStations #JammuAndKashmir #JammuKashmirElections2024 #SubahSamachar