जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- चुनाव आयोग की बुलाई मीटिंग में जाएगी नेकां
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से बुलाई गई मीटिंग में नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) जाएगी और अपनी बात चुनाव आयोग के सामने रखेंगे। ओल्ड टाउन बारामुला में एक कार्यकर्ता के घर पर उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इस यात्रा का साफ संदेश है कि हम एक दूसरे के साथ मिलकर रहें। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई एक साथ रहें और नफरत खत्म हो। सोशल मीडिया पर वायरल हुई कल की घटना पर फारूक ने कहा कि एक मुस्लिम को पीटा गया। उन्होंने कहा कि चुनाव होने चाहिएं। चुनाव ही जनता की समस्याओं का समाधान हैं जो लेफ्टिनेंट गवर्नर नहीं निकाल सकते। राजोरी में विलेज डिफेंस कमेटी के सदस्यों को हथियार देने के मामले में फारूक ने कहा कि हमारी सरकार में भी इन्हें हथियार दिए गए थे। इसमें कोई नई बात नहीं है। आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए ही हथियार दिए गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2023, 22:47 IST
जम्मू कश्मीर: फारूक अब्दुल्ला ने कहा- चुनाव आयोग की बुलाई मीटिंग में जाएगी नेकां #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar