जम्मू-कश्मीर: अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए सेना में शामिल, घाटी में एक जनवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग
जम्मू-कश्मीर से अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए सेना में शामिल हुआ। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत चयनित अग्निवीरों का पहला बैच अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन के रूप में प्रशिक्षण के लिए सेना में शामिल हुआ। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर 2022 को सेना के विभिन्न रेजीमेंटों के लगभग 30 प्रशिक्षण केंद्रों में शारीरिक परीक्षण, चिकित्सा परीक्षण, लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन सहित कठोर परीक्षणों के बाद लगभग 200 उम्मीदवारों को सेना भर्ती कार्यालय श्रीनगर से भेजा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि 25 से 30 दिसंबर 2022 के बीच प्रशिक्षण के लिए उम्मीदवार रिपोर्ट करेंगे और उनका प्रशिक्षण 1 जनवरी 2023 से प्रभावी होगा। उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त, कश्मीर और उनकी टीम द्वारा संचालित नागरिक प्रशासन के ठोस और समन्वित प्रयासों, चिनार कोर के निरंतर समर्थन और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के इच्छुक उम्मीदवारों के समर्पण के कारण सभी चरणों के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन और उन्हें भेजना संभव हो पाया है। प्रवक्ता के अनुसार सड़क यातायात की आवाजाही की स्थिति और माइनस तापमान में कठिन सर्दियों की स्थिति के बावजूद उम्मीदवारों ने नीयत तारीख तक अपने प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल होने और अगले छह महीनों के भीतर अग्निवीर की अपनी नई भूमिका निभाने के लिए जोश और उमंग का प्रदर्शन किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 22:52 IST
जम्मू-कश्मीर: अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए सेना में शामिल, घाटी में एक जनवरी से शुरू होगी ट्रेनिंग #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Kathua #SubahSamachar