जम्मू-कश्मीर: अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए तैयार, उत्तरी कमान प्रमुख द्विवेदी ने बढ़ाया हौसला
अग्निपथ योजना के तहत चुने गए अग्निवीर नगरोटा के डंसाल में स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फेंट्री रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण लेंगे। जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अग्निवीरों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। चयनित अग्निवीरों को इस रेजिमेंटल सेंटर में 10 सप्ताह के बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण के बाद 21 सप्ताह के अग्रिम सैन्य प्रशिक्षण से गुजरना होगा। निर्धारित प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद इन्हें देश सेवा के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में स्थित विभिन्न जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फेंट्री बटालियनों में भेजा जाएगा। वीरवार को सेना की उत्तरी कमान के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उक्त केंद्र का दौरा किया और प्रशिक्षण की तैयारियों एवं बंदोबस्त का जायजा लिया। यहां अग्निवीर के पहले बैच को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले बैच ने केंद्र में रिपोर्ट कर दी है। पहले बैच में शामिल युवाओं को तैयार करने और जोश भरने की तैयारियों की जानकारी ली। प्रशिक्षण के साथ एनआईओएस, इग्नू और डायरेक्टर जनरल ऑफ ट्रेनिंग के बैनर तले इन उम्मीदवारों को तकनीकी प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। यात्रा के दौरान सेना कमांडर को प्रशिक्षण केंद्र की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें आउटडोर मस्कट्री प्रशिक्षण सुविधा, सैन्य उपकरणों के लिए प्रशिक्षण प्रयोगशाला आदि जैसे नव निर्मित अत्याधुनिक प्रशिक्षण बुनियादी ढांचे में शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 22:59 IST
जम्मू-कश्मीर: अग्निवीरों का पहला बैच प्रशिक्षण के लिए तैयार, उत्तरी कमान प्रमुख द्विवेदी ने बढ़ाया हौसला #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar