जम्मू में आसमानी आफत: बारिश की रफ्तार में ठहरा जनजीवन... दिन चढ़ते-चढ़ते डरावने होते गए हालात; डराती रही बरसात
जम्मू में तवी नदी के दोनों तरफ बसे शहरवासियों को सोमवार की रात की बारिश ने सोने नहीं दिया। भय था कि कहीं गत रविवार जैसी आफत न आ जाए। मंगलवार की सुबह जब भोर हुआ तो लोगों की आंखें फटी रही गईं। हालात रविवार से अधिक डरावने थे। निचले इलाकों की सड़कों-गलियों में कई फीट पानी था। तवी उफनाई हुई थी। चारों तरफ से खतरे के निशान से नदी के ऊपर जाने के अलर्ट के बीच लोग काम पर भी निकले लेकिन जैसे-जैसे बारिश तेज होती गई तो जनजीवन थमता गया। विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। आननफानन में कई इलाके खाली कराए गए। विश्वविद्यालय के छात्रावास भी खाली करा दिए गए। पुलिस की गाड़ियों के सायरन दिन भर बजाती रही। लाउडस्पीकर पर लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जाती रही। भारी बारिश ने शहर के लोगों को किस तरह से प्रभावित किया है, इसे जानने के लिए अमर उजाला की टीम ने ग्राउंड जीरो तक जाकर शहर के हालात जाने।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 09:50 IST
जम्मू में आसमानी आफत: बारिश की रफ्तार में ठहरा जनजीवन... दिन चढ़ते-चढ़ते डरावने होते गए हालात; डराती रही बरसात #CityStates #Jammu #RainInJammu #SubahSamachar