Jammu Kashmir : घाटी में शीत लहर जारी, फिर करवट लेगा मौसम, आज और कल भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में फिर से मौसम करवट बदलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने रविवार और सोमवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है। इस बीच शनिवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। घाटी में शीत लहर जारी है। लगभग जिलों में रात का पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है। जम्मू संभाग में भी रात्रि में ठंडक कायम है। जम्मू में शनिवार की शुरुआत हल्के बादलों के साथ हुई। दोपहर को हल्की धूप खिली, लेकिन शाम को फिर बादल छा गए थे। यहां दिन का तापमान 20.7 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बटोत में बीती रात का न्यूनतम तापमान 2.5, कटड़ा में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजधानी श्रीनगर में दिन का तापमान 6.2 और बीती रात का न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। स्थान न्यूनतम तापमान लेह माइनस 13.6 गुलमर्ग माइनस 7.2 पहलगाम माइनस 6.9 कुपवाड़ा माइनस 2.6 कोकरनाग माइनस 0.7 बनिहाल माइनस 0.4 भद्रवाह माइनस 1.4
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 29, 2023, 01:53 IST
Jammu Kashmir : घाटी में शीत लहर जारी, फिर करवट लेगा मौसम, आज और कल भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी #CityStates #Jammu #JammuKashmir #JammuKashmirWeatherUpdate #SubahSamachar