Republic Day: जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फहराया तिरंगा, वीर शहीदों को किया याद
जम्मू शहर के एमए स्टेडियम में 74 वें गणतंत्र के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तिरंगा झंडा फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। साथ ही देश को आजाद कराने और इसकी रक्षा के लिए अपनी सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीर शहीदों को याद किया। वहीं,एलजी मनोज सिन्हा ने पुलिस मेमोरियल पर माल्यार्पण कर जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। उन्होंने कहा कि मैं लोगों, जम्मू कश्मीर पुलिस के कर्मियों, सशस्त्र बलों, सीएपीएफ को विशेष बधाई देता हूं। 1950 में आज ही के दिन संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों को अपनाकर हमारे देश के न्याय, भाईचारे और समानता पर आधारित समाज बनाने की यात्रा पर निकले थे। उपराज्यपाल ने कहा कि सात दशक लंबी विकास यात्रा हमारी समावेशी विचारधारा, राष्ट्रीय एकता, कड़ी मेहनत और गतिशीलता का एक जीवंत उदाहरण है। गणतंत्र दिवस के चलते प्रदेशभर में सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के वर्दीधारी पूरी तैयारी में हैं। जमीन से आसमान तक देशविरोधी तत्वों पर नजर रखी जा रही है। एमए स्टेडियम और इसके आसपास पुलिस ड्रोन से निगरानी की जा रही है। वहीं, प्रदेश के मुख्य शहर के सभी संवेदनशील स्थलों और इलाकों में भी ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों की जगह-जगह तैनाती की गई है। आरएस पुरा, अखनूर, अरनिया, सुचेतगढ़, बिश्नाह, फ्लाय मंडाल आदि इलाकों से शहर को जोड़ने वाले इलाकों में बीएसएफ, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सीमा के साथ लगते 1 किलोमीटर की निगरानी बीएसएफ और सेना कर रही है। इसके बाद 3 किलोमीटर के इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। जबकि 3 किलोमीटर के आगे जम्मू तक पुलिस का आतंकरोधी दल और अर्धसैनिक बल संबंधित पुलिस स्टेशन और पुलिस चौकियों की पुलिस की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 26, 2023, 10:58 IST
Republic Day: जम्मू में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने फहराया तिरंगा, वीर शहीदों को किया याद #CityStates #Jammu #Srinagar #Kathua #Udhampur #Poonch #Rajouri #JammuAndKashmir #SubahSamachar