jammu kashmir: जंबू जू में गुर्राएंगे गुजरात के शेर, ओडिशा के बाघ बढ़ाएंगे शान, लखनऊ से आएंगे घड़ियाल

जम्मू शहर से सटे नगरोटा के खानपुर क्षेत्र में निर्माणाधीन महत्वाकांक्षी परियोजना जंबू जू के पहले चरण को अप्रैल में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के निर्देश पर जू के शेष कार्यों को पूरा करने में तेजी लाई गई है। जू में गुजरात के शेर, नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा के बाघ और लखनऊ जू से घड़ियाल लाए जाएंगे, जो इसकी शान बढ़ाएंगे। जंबू जू का सबसे बड़ा आकर्षण जंगल सफारी की तर्ज पर जू की सफारी होगा। इस जू में 17 बड़ी और छोटी प्रजातियों के जानवर व पक्षियों को भी रखा जाएगा। पहले चरण में गुजरात जू से शेर का एक जोड़ा लाया जा रहा है। इसी तरह नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क ओडिशा से एक जोड़ा बाघ का और लखनऊ जू से दस घड़ियाल लाए जाएंगे। इन जानवरों को जू को शुरू करने से पहले यहां लाने की तैयारी है, ताकि पर्यटकों के पहुंचने से पहले ये यहां के वातावरण में रहना सीख लें। जंबू जू की 62.17 करोड़ रुपये की परियोजना को वर्ष 2016 में कैंपा के तहत शुरू किया गया था। लेकिन कोविड के कारण दो साल तक इस पर काम नहीं हो सका। अब तक परियोजना पर 25 करोड़ की राशि खर्च की जा चुकी है। करीब 3200 कनाल भूमि पर इसका निर्माण किया जा रहा है। सांपों की प्रजातियां भी रखी जाएंगी इसी तरह स्थानीय स्तर पर काला भालू, स्लॉथ भालू, मगरमच्छ, तेंदुए, हिरण और सांप की विभिन्न प्रजातियां भी रखी जाएंगी। जू में इन्हें रखने के लिए विशाल इंक्लोजर का निर्माण किया गया है। अभी स्थानीय लोग व पर्यटक जम्मू शहर के मांडा डियर पार्क में रखे जंगली जानवरों को देखने जाते हैं। इस चिड़ियाघर में हिरण की सबसे ज्यादा प्रजातियां रखी गई हैं। साइकिल से भी भ्रमण कर सकेंगे पर्यटक साइकिल के शौकीन लोगों को जंबू जू में साइकिल से घूमने का भी मौका मिलेगा। पर्यटक साइकिल से पूरे जू की सैर करते हुए वन्यजीवों का नजारा ले सकेंगे। सफारी के लिए जू का क्षेत्रफल भी 163.5 हेक्टेयर से बढ़ाकर 229.5 हेक्टेयर कर दिया गया है। जम्मू शहर के निकट होने से ईको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जंबू जू का 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। जू के पहले चरण को अप्रैल से शुरू करने की तैयारी की जा रही है। इससे स्थानीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। - अमित शर्मा, वार्डन, जंबू जू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 29, 2023, 15:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




jammu kashmir: जंबू जू में गुर्राएंगे गुजरात के शेर, ओडिशा के बाघ बढ़ाएंगे शान, लखनऊ से आएंगे घड़ियाल #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar