जम्मू कश्मीर: प्रदेश में जनवरी से शुरू होंगी शादी, कोरोना का प्रसार रोकना होगा प्रशासन के लिए चुनौती
चीन समेत कई देशों में कोविड का नया वेरिएंट कहर बरपा रहा है। ऐसे में नए साल में कोविड के साए में शादियों का सीजन शुरू होगा। जम्मू समेत कई जिलों में जनवरी के मध्य से शुरू हो रहा शादियों का सिलसिला 9 मार्च तक चलेगा, जिसके बाद दो मई से जून तक फिर शहनाई बजेगी। विशेषज्ञों के अनुसार कोविड की चौथी लहर को जिस तरह से देखा जा रहा है उससे जनवरी और फरवरी में इसका प्रभाव दिख सकता है। हालांकि जम्मू-कश्मीर में अभी घबराने की जरूरत नहीं है। रैंडम आधार पर प्रतिदिन 2 से 3 कोविड के मामले मिल रहे हैं। राहत यह है कि अभी नया वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है। कोविड की तीसरी लहर के बाद फरवरी 2022 के बाद से कोविड लगभग शांत चल रहा है। मौजूदा समय में सरकारी अस्पतालों में कोविड के मरीज भर्ती नहीं हैं। जो गिने-चुने लोग संक्रमित हो रहे हैं वे घर पर आइसोलेट होकर उपचार ले रहे हैं। पंडित देवीदास शास्त्री का कहना है कि वह जनवरी से लेकर मार्च 10 तक शादियों के लिए बुक हैं। इस दौरान जम्मू में ही सैकड़ों शादियां हो रही हैं। इससे पहले 14 दिसंबर को शादियां बंद हुई थीं। उन्होंने कहा कि शादियों के दौरान पंडित मास्क पहनकर जा रहे हैं। ऐसे स्थलों पर भीड़भाड़ अधिक होने से कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना जरूरी है। कैटरर अखिल ने बताया कि उनके पास 20 जनवरी से बुकिंग आई है। इसमें अलग-अलग स्थानों पर कई शादियों के समारोह हैं। इसमें मार्च तक बुकिंग हुई है। उन्होंने बताया कि अभी प्रशासन की ओर से कोविड प्रोटोकॉल को लेकर कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करना सबके लिए जरूरी है। होटल, बार एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप वाही का कहना है कि होटलों में शादियों की बुकिंग हुई है। होटल प्रबंधनों को मास्क, कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा गया है। इसमें थर्मल स्क्रीनिंग आदि का शादी समारोह में इस्तेमाल किया जाएगा। प्रशासन की ओर से होटल प्रबंधन के साथ जल्द बैठक बुलाने के लिए कहा गया है। वहीं, एपिडामिनिलॉजिस्ट डॉ. हरजीत राय का कहना है कि दैनिक आधार पर 2-3 रैंडम कोविड के मामले मिल रहे हैं, लेकिन नया वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है। फिलहाल हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। अस्पतालों में भी पर्याप्त आइसोलेशन बिस्तर उपलब्ध हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 23:18 IST
जम्मू कश्मीर: प्रदेश में जनवरी से शुरू होंगी शादी, कोरोना का प्रसार रोकना होगा प्रशासन के लिए चुनौती #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar