Jammu Kashmir: शहीद कांस्टेबल मुद्दसिर अहमद शेख को मिला शौर्य चक्र, जूम को भी मिला सम्मान
राष्ट्रपति ने 74वें गणतंत्र की पूर्व संध्या पर सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों की घोषणा कर दी है। जम्मू कश्मीर के शहीद कांस्टेबल मुद्दसिर अहमद शेख को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया है। शहीद मुद्दसिर बिंदास भाईजान के नाम से भी जाने जाते हैं। 25 मई 2022 को उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के नजीभट क्षेत्र में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कांस्टेबल मुद्दसिर (32) शहीद हो गए थे। वह पुलिस और भारतीय सेना के 52 आरआर के अंडरकवर ऑपरेटिव की टीम का हिस्सा थे। इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 3 विदेशी आतंकवादियों को मार गिराया गया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया। मुठभेड़ में मुद्दसिर अहमद शेख गोली लगने से घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। शहीद मुद्दसिरके घर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अपने कश्मीर दौरे पर गए थे। परिवार में उनके पिता मकसूद शेख, माता शमीमा बेगम, दो बहनें और तीन भाई हैं। वह सभी भाई-बहनों में सबसे बड़े थे। मुद्दसिर स्नातक पास करने के बाद स्वास्थ्य विभाग में नौकरी की, लेकिन इसके बाद वह जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) के तौर पर जुड़े। उसके बाद उन्हें डीपीएल बारामुला में तैनात किया गया था। बाद में उनकी असाधारण सेवाओं के लिए उन्हें पुलिस कांस्टेबल के रूप में तैनाती दी गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 22:40 IST
Jammu Kashmir: शहीद कांस्टेबल मुद्दसिर अहमद शेख को मिला शौर्य चक्र, जूम को भी मिला सम्मान #CityStates #Jammu #Srinagar #JammuAndKashmir #SubahSamachar