Jammu Kashmir: 40 से ज्यादा उम्र, फिर भी लगा रहे चौके-छक्के; लीजेंड मास्टर्स टी-20 की शानदार शुरुआत
जम्मू के एमए स्टेडियम में शुक्रवार को लीजेंड मास्टर्स अंतर राज्य वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज किया गया। इसमें प्रदेश सहित दिल्ली, पंजाब, गुजरात मुम्बई सहित अन्य देशों में बसे भारतीय भी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें सभी खिलाड़ियों की आयु 40 से अधिक है। फिर भी जज्बा देखते बनता है। ये जोश के साथ चौके और छक्के जड़ रहे हैं।आयोजन वैटेरन क्रिकेट एसोसिएशन जम्मू कश्मीर व आबकारी विभाग सहित अन्य संस्थाओं की ओर से किया गया है। प्रतियोगिता में शुरुआती मैच वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन जेएंडके इलेवन (वीसीएजेके इलेवन) और राइसिंग स्टार दिल्ली वेटरन टीम (दिल्ली वेटरन) के बीच खेला गया। दिल्ली वेटरन के कप्तान सतीश सराफ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। धुआंधार बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी के साथ मैच की शुरुआत की गई। पहली पारी के दौरान दिल्ली वेटरन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। दिल्ली वेटरन के लिए सागर ने 32 सतीश 17 और सुबोध ने 14 रन बनाए। वीसीएजेके इलेवन से कप्तान विवेक सूरी प्रतिद्वंदी टीम के 4 विकेट लिए, जबकि रत्नेश पुरी और नज़र ने 2-2 विकेट लिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 12:49 IST
Jammu Kashmir: 40 से ज्यादा उम्र, फिर भी लगा रहे चौके-छक्के; लीजेंड मास्टर्स टी-20 की शानदार शुरुआत #CityStates #Jammu #LegendMasters #VeteranCricket #T-20Competition #JammuNews #PlayersAbove40 #CricketCompetition #CricketPassion #VeteranCricketAssociation #VcajkXi #DelhiVeteran #SubahSamachar