Udhampur News: -छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा दिया

भद्रवाह। जम्मू विश्वविद्यालय के भद्रवाह कैंपस में जम्मू-कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (जेकेईडीआई) के सहयोग से एक दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। भद्रवाह कैंपस के रेक्टर प्रो. राहुल गुप्ता इस कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने छात्रों से नवाचार, विचार-मंथन और उद्यमशीलता के हर अवसर का लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की प्राध्यापक अस्मा जमील के स्वागत भाषण से हुई, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम का संचालन भी किया। जेकेईडीआई के जिला नोडल अधिकारी, शब्बीर मजीद ने उद्यमशीलता प्रतिभा को पोषित करने में स्टार्टअप की भूमिका पर एक गहन सत्र दिया। उन्होंने जेकेईडीआई की स्टार्टअप नीति के उद्देश्यों, पात्रता मानदंडों और परिचालन दिशानिर्देशों की व्याख्या की, जिसमें विचार सत्यापन, मार्गदर्शन, वित्तीय सहायता और बाज़ार संपर्क सहित विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीं आईटीआई अधीक्षक विवेक सागर ने अपने संबोधन में ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए एक मज़बूत पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के महत्व पर ज़ोर दिया।बूट कैंप के दौरान, एमबीए, बीबीए और बी.कॉम स्ट्रीम के छात्रों ने जेकेईडीआई के एक विशेषज्ञ पैनल के समक्ष कई नवीन व्यावसायिक विचार प्रस्तुत किए। इनमें भद्रवाही हेरिटेज, पहाड़ी शुद्ध भद्रवाही घी, इको रीबॉर्न - कचरे से बैग उत्पाद, हनीफिट, अखरोट का मक्खन और शाकाहारी चमड़ा शामिल थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu kashmir news



Udhampur News: -छात्रों में नवाचार और उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा दिया #JammuKashmirNews #SubahSamachar