Udhampur News: गुरु रविदास चौक से तीन अवैध काउंटर हटाए, गोल मार्केट से चार रेहड़ियां जब्त

उधमपुर। शहर में अतिक्रमण विरोधी अभियान को जारी रखते हुए वीरवार को नगर परिषद की टीम ने गुरु रविदास चौक क्षेत्र में कार्रवाई की। इसमें चौक के आसपास अवैध रूप से लगाए गए तीन काउंटर को हटाया गया। इसके अलावा शहर के गोल मार्किंट इलाके से भी चार अवैध रेहड़ियों को जब्त किया गया। सभी को हिदायत भी दी गई कि शहर के भीतर किसी भी तरह का अतिक्रमण न करें। विभाग के कर निरीक्षक रामपाल ने बताया कि शिकायत मिली थी कि गुरु रविदास चौक पर कुछ लोगों ने अवैध काउंटर स्थापित कर दिए हैं और यह गैर कानूनी गतिविधियों में भी संलिप्त हैं। इसी के आधार पर आज चौक पर अभियान चलाकर इन काउंटर को हटाया गया है। इसके अलावा शहर के भीतर भी हमारा अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार जारी है और रूटीन कार्रवाई के तहत गोल मार्किट से चार रेहड़ियां भी जब्त की गई हैं। सभी शहरवासियों से भी अपील है कि अतिक्रमण बिल्कुल भी न करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu kashmir news



Udhampur News: गुरु रविदास चौक से तीन अवैध काउंटर हटाए, गोल मार्केट से चार रेहड़ियां जब्त #JammuKashmirNews #SubahSamachar