Udhampur News: डोडा की दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयन
डोडा। जिले की दो खिलाड़ियों नादिया नरगिस और शालो देवी ने राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों युवा तीरंदाजों ने डोडा में प्रशिक्षण प्राप्त किया और कटड़ा रोटरी क्लब द्वारा आयोजित जिला और केंद्र शासित प्रदेश स्तर की प्रतियोगिताओं में असाधारण प्रदर्शन किया। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह और एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उपलब्धि के लिए बधाई दी।इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने कहा कि सीमित खेल बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के बावजूद लड़कियों ने कड़ी मेहनत और लगन से बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उन्हें आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने और डोडा जिले का नाम रोशन करने में हर संभव मदद करेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 20:04 IST
Udhampur News: डोडा की दो खिलाड़ियों का राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए चयन #JammuKashmirNews #SubahSamachar
