जम्मू कश्मीर: आतंकी गतिविधियों में संलिप्त एनआईए के रडार पर, कार्रवाई के लिए 30 लोगों की सूची तैयार
आतंकी संगठन अपनी जड़ें जम्मू में भी मजबूत करने की साजिश रच रहे हैं। इस साजिश में पूर्व मंत्री तक शामिल रहे हैं। खासकर जेलों में बंद जम्मू के अपराधियों से आतंकी संपर्क कर रहे हैं। इनकी और इनके रिश्तेदारों की मदद से आतंकियों के लिए हर तरह की मदद जुटाई जा रही है। आतंकी गतिविधियों में संलिप्त तीन दर्जन संदिग्ध एनआईए के रडार पर हैं। एनआईए ने आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामलों में पिछले 3 दिन में जम्मू संभाग में दो बार कार्रवाई की है, जबकि इसके पहले भी कई ऐसे लोग पकड़े जा चुके हैं, जो इस तरह की गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने जम्मू संभाग के तीन दर्जन लोगों की सूची बनाई है। इसमें जम्मू, सांबा, कठुआ, पुंछ और राजोरी के सबसे ज्यादा लोग हैं। जम्मू शहर के कुछ इलाकों को चिह्नित किया गया है। यहां पर आतंकी संगठनों के लिए काम करने वाले सक्रिय हैं। इस समय एनआईए के पास कई ऐसे मामले दर्ज हैं, जिनके करीबी उक्त मामलों में शामिल हैं, जो भीतर खाते इनकी मदद कर रहे हैं। यह लोग एनआईए के रडार पर हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। जेलों में बंद अपराधियों पर आंतकी संगठनों की नजरें सूत्रों का यह भी कहना है कि इस समय जम्मू की कोट भलवाल जेल में छोटे-मोटे अपराध की सजा काट रहे छोटे अपराधियों पर आतंकी संगठन बड़ा दांव खेल रहे हैं। उक्त जेल में कई कुख्यात आतंकी और बड़े गैंगस्टर बंद हैं। आतंकी संगठन इनसे संपर्क साध रहे हैं। इसके बाद यह लोग जेल में बंद अन्य अपराधियों से संपर्क कर रहे हैं। इनको आतंकी गतिविधियों में शामिल किया जा रहा है। ऐसे अब तक चार से पांच मामले सामने आ चुके हैं। हत्या की सजा काट रहे एक आरोपी को सीमा पार से हथियारों की तस्करी में शामिल किया गया था। पूर्व मंत्री बाबू सिंह भी पकड़े गए थे बता दें कि पूर्व मंत्री बाबू सिंह को पुलिस ने जम्मू के वेयर हाउस से गिरफ्तार किया था। बाबू सिंह आतंकियों के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर को अलग मुल्क बनाने की साजिश रच रहा था। ऐसे ही कई अन्य नाम भी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 00:49 IST
जम्मू कश्मीर: आतंकी गतिविधियों में संलिप्त एनआईए के रडार पर, कार्रवाई के लिए 30 लोगों की सूची तैयार #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar