J K: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबर, अब जम्मू एयरपोर्ट से भी करवा सकते हैं यात्रा का पंजीकरण

हवाई मार्ग से माता वैष्णो देवी की दर्शन के लिए आने वाले मां के भक्तों को अब जम्मू एयरपोर्ट पर न सिर्फ यात्रा से जुड़ी जानकारी मिलेगी, बल्कि वह अपना पंजीकरण भी करवा सकेंगे। एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए काउंटर शुरू किया है, जहां उन्हें यात्री से जुड़ी हर जानकारी दी जा रही है। मां वैष्णों देवी की यात्रा के लिए देश के विभिन्न राज्यों से हवाई मार्ग से आने वाले भक्तों का आगमन जम्मू एयरपोर्ट पर ही होता है। यहा से वह अपना कटड़ा के लिए सफर शुरू करते है। ऐसे में इन यात्री को एयरपोर्ट पर ही यात्रा से जुड़ी हर जरूरी जानकरी मिली इस उद्देश्य से काउंटर शुरू किया। काउंटर से लोग यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी करवा सकते है। इसके साथ जम्मू से कटड़ा तक जाने के लिए परिवहन व्यवस्था, रुट अधि की जानकारी भी दी जाती है। जम्मू एयरपोर्ट से प्रतिदिन 35 उड़ानों का संचालन होता हैं, जिससे पांच हजार यात्री सफर करता है। दिल्ली, अमहदाबाद, इंदौर, मुंबई से आने वाली उड़ानों में अधिकांश लोग माता वैष्णों देवी की यात्रा पर जाने वाले होते है। इन लोगों की सुविधा के लिए इस सुविधा को शुरू किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 01:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




J K: माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबर, अब जम्मू एयरपोर्ट से भी करवा सकते हैं यात्रा का पंजीकरण #CityStates #Jammu #Udhampur #JammuAndKashmir #SubahSamachar