जम्मू-कश्मीर: रामबन में टैंकर और ट्रक पर गिरी चट्टान, एक चालक की मौत, भूस्खलन के कारण यातायात ठप

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में कई जगहों पर भूस्खलन होने के बाद हाईवे यातायात के लिए ठप हो गया है। भारी बारिश के बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे से गुजर रहे ट्रक और टैंकर पर मगरकोट के पास चट्टान गिर गई। इसमें ट्रक चालक की मौत और टैंकर चालक और क्लीनर जख्मी हुए हैं।सूचना के बाद प्रशासन ने बचाव और राहत अभियान चलाया। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही हल्की व तेज बारिश हो रही है। जम्मू में सुबह से ही भारी कोहरा छाया हुआ है। कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी जारी है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 10:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू-कश्मीर: रामबन में टैंकर और ट्रक पर गिरी चट्टान, एक चालक की मौत, भूस्खलन के कारण यातायात ठप #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar