Jammu Kashmir: हिरानगर में तीसरे दिन भी जारी है सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, ड्रोन का भी किया गया इस्तेमाल

सुरक्षाबलों ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर के हिरानगर इलाके में तीसरे दिन भी तलाशी अभियान जारी है। तलाशी के दौरान सुरक्षा बलों ने ड्रोन का भी इस्तेमाल किया। आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद रविवार रात जम्मू और कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने मिलकर हिरानगर क्षेत्र में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। मंगलवार को, प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा पुलिस ने जिले भर में कई जगहों पर छापेमारी की। इसमें तहरीक-ए-हुर्रियत मुस्लिम लीग और जम्मू और कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी जैसे प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों को निशाना बनाया गया। कुपवाड़ा जिले के क्रलपोरा, खुरहामा, मुख्य शहर कुपवाड़ा और त्रुस्सु ड्रगमुल्ला गांवों में सुबह-सुबह छापेमारी की गई। वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में पुलिस ने उन व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली जो अवैध गतिविधियों में शामिल हो सकते थे और जिनसे सार्वजनिक सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता था। तलाशी के दौरान पुलिस ने इन प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की, जिसे अब जांच के तहत लिया गया है। इन सामग्री से जुड़ी जानकारी कई एफआईआर में उपयोग की जाएगी, जो अवैध गतिविधियों UAPA के तहत दर्ज की गई हैं। छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया। कुपवाड़ा पुलिस ने अवैध नेटवर्क को नष्ट करने और शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सख्त कार्रवाई करने का संकल्प व्यक्त किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 12:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: हिरानगर में तीसरे दिन भी जारी है सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान, ड्रोन का भी किया गया इस्तेमाल #CityStates #Srinagar #JammuKashmir #HiranagarNews #KupwaraSearchOperation #JammuKashmirTerrorists #JammuKashmirRaids #KashmirSecurity #JammuAndKashmirPolice #SubahSamachar