जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बैंछ गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के घर फिर पत्थरबाजी, सैन्य वाहन पर लगे पत्थर
पुंछ जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव बैंछ में एक बार फिर शरारती तत्वों ने अल्पसंख्यक समुदाय के एक घर को निशाना बनाकर पथराव किया। इसमें मकान के खिड़की और दरवाजों पर लोहे की जाली लगी होने के कारण किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना से पीड़ित परिवार और आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं, पत्थरबाजी के दौरान सड़क से गुजर रहे एक सैन्य वाहन पर भी एक पत्थर लगा। इसके बाद सेना के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर घंटों तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए भी उठाया गया, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। शनिवार देर रात करीब 12.55 बजे गांव बैंछ में पुंछ-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित विपिन कुमार बाली के मकान पर शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की। इस दौरान उनके घर के आंगन में खड़ी स्कूटी को भी नीचे गिरा दिया गया। घर वालों के शोर मचाने पर आसपास के लोगोंतक सूचना पहुंची। मार्ग से गुजर रहे सेना के गश्ती वाहन पर भी एक पत्थर आकर लगा। सेना के जवानों ने उस समय घर के अंदर से किसी से फोन पर बात कर रहे एक युवक को शक की बिनाह पर पूछताछ के लिए उठाया। जिसे बाद में छोड़ दिया गया। उधर, पुंछ से एसएचओ रंजीत सिंह राव भी पुलिस दल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घर के बाहर पड़े पत्थरों को जमाकर साथ ले गए। गांव बैंछ में एफ सप्ताह में अल्पसंख्यक हिंदुओं के घरों पर पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व पिछले रविवार देर रात गांव में दो घरों पर पथराव किया गया था। इसमें उन घरों के शीशे टूटे थे। उसके उपरांत गांव मंगना में अल्पसंख्यक सिख परिवार के घर पर सोमवार रात को पत्थरबाजी की गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 10:58 IST
जम्मू-कश्मीर: पुंछ के बैंछ गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के घर फिर पत्थरबाजी, सैन्य वाहन पर लगे पत्थर #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar