Jammu Kashmir: सुनील शर्मा ने दी चेतावनी; बजट में जम्मू की अनदेखी हुई, तो चुप नहीं बैठेंगे

नेकां सरकार की मौजूदा कार्यप्रणाली का झुकाव एक विशेष क्षेत्र की तरफ है। अन्य क्षेत्रों की अनदेखी हो रही है। यदि बजटीय आवंटन में भी सरकार का यही रुख रहा, तो सदन में इसका कड़ा मुकाबला करेंगे। यह चेतावनी विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक सुनील शर्मा ने दी। कहा कि सात साल के अंतराल के बाद बजट पेश किया जा रहा है। इस सत्र में समाज के सभी वर्गों के अधिकारों की रक्षा करते हुए जनता के हितों को जोरदार तरीके से रखेंगे। बजट सत्र में भाजपा की रणनीतिक बैठक में सुनील ने कहा कि सरकार पर चुनाव से पहले किए वादों को पूरा करने का दबाव भी बनाया जाएगा। बैठक में भाजपा के जम्मू जिले से सभी विधायक मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने भी विधायकों से कहा कि सरकार के चुनावी घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा करने में सभी मोर्चों पर विफलता के लिए आक्रामक तरीके से उठाएं। उन्होंने पार्टी विधायकों से जम्मू-कश्मीर के लोगों के समक्ष आने वाले सभी मुद्दों की विस्तृत सूची बनाने को कहा। पार्टी के संगठन मंत्री अशोक कौल ने विधायकों से उन लोगों के मुद्दों को पेश करने को कहा, जिन्हें प्रतिनिधित्व नहीं मिला। खासकर उन लोगों के जिन्हें पिछली सरकारों में नजरअंदाज किया गया। बैठक में विधायक नरिंदर सिंह, शाम लाल शर्मा, युद्धवीर सेठी, अरविंद गुप्ता, सुरिंदर भगत, गारू राम भगत, मोहन लाल भगत, राजीव भगत और जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी भी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 16, 2025, 12:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Kashmir: सुनील शर्मा ने दी चेतावनी; बजट में जम्मू की अनदेखी हुई, तो चुप नहीं बैठेंगे #CityStates #Jammu #जम्मू #सुनीलशर्मा #बजटसत्र #जम्मूमुद्दे #नेशनलकॉन्फ्रेंस #राजनीतिकरणनीति #जम्मूविकास #एनसीसरकार #राज्यकादर्जा #सरकारकेवादे #SubahSamachar