Jammu Kashmir: हुर्रियत से तीन और संगठन हुए अलग, अमित शाह ने बताया संविधान में विश्वास का प्रतीक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को बताया कि जम्मू और कश्मीर इस्लामिक पॉलिटिकल पार्टी, जम्मू और कश्मीर मुस्लिम डेमोक्रेटिक लीग और कश्मीर फ्रीडम फ्रंट ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से नाता तोड़ दिया है। उनका कहना था कि यह कदम भारत के संविधान में लोगों का विश्वास दिखाता है। गृह मंत्री ने कहा कि अब तक ग्यारह संगठनों ने अलगाववाद से दूरी बना ली है और इसका समर्थन किया है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकजुट और मजबूत भारत का दृष्टिकोण पहले से और अधिक मजबूती से कायम हुआ है। सोमवार को, शाह नेअपने दौरे के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक अग्रिम चौकी का दौरा किया। मंगलवार को वे जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा हालात का विश्लेषण करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 08, 2025, 12:00 IST
Jammu Kashmir: हुर्रियत से तीन और संगठन हुए अलग, अमित शाह ने बताया संविधान में विश्वास का प्रतीक #CityStates #Jammu #AmitShah #Hurriyat #JammuKashmirIslamicPoliticalParty #JammuKashmirMuslimDemocraticLeague #KashmirFreedomFront #IndianConstitution #PoliticalDevelopment #JammuAndKashmir #ModiGovernment #ConstitutionalTrust #SubahSamachar