Jammu Landslide: प्रकृति का रौद्र रूप...वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से तबाही, 32 मौत, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी धाम की तरफ जाने वाले रास्ते पर भारी बारिश से भूस्खलन हो गया। हादसे में 32 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है। अर्द्धकुंवारी के पास बुए भूस्खलन ने यात्रा मार्ग को प्रभावित कर दिया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। भूस्खलन वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर स्थित अर्द्धकुंवारी गुफा मंदिर में इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। त्रिकुटा पहाड़ी पर स्थित मंदिर मार्ग का बड़ा हिस्सा मलबे में ढेर हो गया है। आशंका है कि मलबे में और भी लोग दबे हो सकते हैं। सेना और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu Landslide: प्रकृति का रौद्र रूप...वैष्णो देवी रूट पर भूस्खलन से तबाही, 32 मौत, आज भी भारी बारिश का अलर्ट #CityStates #Jammu #VaishnoDeviYatraRouteLandslides #LandslideInJammu #SubahSamachar