जम्मू कश्मीर: नए साल के जश्न के लिए घाटी तैयार, बर्फबारी से चांदी सा चमका सोनामर्ग, गुलमर्ग भी गुलजार

जम्मू कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी ने साल 2022 के आखिरी लम्हों का नजारा बदल दिया है। घाटी में सोनामर्ग में बीस इंच बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थल पर चांदी जैसी चमक नए साल के स्वागत के लिए पर्यटकों को आकर्षित कर रही है। गुलमर्ग भी बर्फ से गुलजार है, यहां सात इंच हिमपात हुआ है। उधर, नए साल के पहले दिन वैष्णो देवी में भक्तों की बढ़ोतरी की संभावना के चलते सुरक्षा इंतजामों में इजाफा किया गया है।वर्ष 2023 के जश्न के लिए कश्मीर घाटी के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर तैयार हैं। नववर्ष से पहले ही देश के कोने-कोने से सैलानी मनोहारी नजारों का लुत्फ लेने पहुंच चुके हैं। सैलानियों ने पहले से ही होटलों में एडवांस बुकिंग करवा ली है। होटल कारोबारियों को करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है। पर्यटकों को लुभाने के पर्यटन विभाग भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहा है। होटल इंडस्ट्री से जुड़े गुलाम मुस्तफा ने बताया कि पहले की तरह इस वर्ष भी पर्यटक नए साल के मौके पर कश्मीर का रुख कर रहे हैं । पर्यटन स्थलों पर होटलों में एडवांस बुकिंग कर ली है, क्योंकि अक्सर देखा गया है कि बाद में भीड़ के चलते बुकिंग नहीं मिल पाती है। मुस्तफा ने बताया कि अभी बर्फबारी के काफी कम होने से आगामी महीनों के लिए बुकिंग ज्यादा नहीं है। इसी बीच ट्रेवल एजेंट्स सोसाइटी ऑफ कश्मीर (टास्क) के उपाध्यक्ष अथर यामिन ने बताया कि इस वर्ष अभी तक पर्यटक काफी संख्या में कश्मीर घूमने आए हैं, बीच में थोड़े कम हुए थे, लेकिन अब फिर से इनकी आमद शुरू हुई है। नए साल के मौके पर गुलमर्ग पूरा सोल्ड-आउट है। उन्होंने कहा इस साल अभी आगे के महीनों की काम बुकिंग है, लेकिन उम्मीद है कि बर्फबारी के बाद फिर से बुकिंग में इजाफा होगा। पर्यटन विभाग की ओर से भी विंटर फेस्टिवल, म्यूजिकल नाइट्स के साथ न्यू ईयर के मौके पर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। एक अधिकारी ने बताया कि नए साल के मौके पर गुलमर्ग आए पर्यटकों के लिए कई कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। बर्फबारी का भी बेसब्री से इंतजार है जिसके बाद स्नो-फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से साल भर पर्यटकों की आमद देखने को मिली, इससे कहीं अच्छा विंटर सीजन जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 12:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जम्मू कश्मीर: नए साल के जश्न के लिए घाटी तैयार, बर्फबारी से चांदी सा चमका सोनामर्ग, गुलमर्ग भी गुलजार #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar